बैठक में ऐपवा राष्ट्रीय महासचिव, विधान परिषद सदस्य समेत कई चर्चित नेत्री भाग लेंगी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोशिएशन (ऐपवा) बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक आगामी 29 दिसंबर को समस्तीपुर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में शुरू होगी। इसकी तैयारी तेज कर दी गई है।
इस बाबत जानकारी देते हुए ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने 26 दिसंबर को कहा कि दो दिवसीय बैठक में राज्य भर की महिला आंदोलन की 60 से अधिक महिला नेत्री समेत ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, भाकपा माले विधान परिषद सदस्य शशि यादव, राज्य सचिव अनीता सिन्हा, राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता, गया की चर्चित महिला नेत्री रीता वर्णवाल, बिहार विद्यालय रसोईया संघ की चर्चित नेत्री सरोज चौबे, अधिवक्ता मंजू शर्मा, प्रो. चिंटू कुमारी, अरवल की नेत्री जमीला खातुन आदि भाग लेंगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सह महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रकाश ने कहा कि बैठक की सफलता के लिए युद्धस्तर पर तैयारी किया जा रहा है। इसके लिए एक ओर झंडे, बैनर बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है, तो दूसरी ओर अतिथियों को ठहराने के लिए यात्री निवास आदि किराए पर लिया जा रहा है। अतिथियों को ठहरने का बेहतर इंतजाम किया जा रहा है। ऐपवा जिला सह सचिव प्रमिला राय ने कहा कि समस्तीपुर की समाजवादी धरती पर राज्य भर से जुटी महिला आंदोलन की नेत्री बहस- मुनासिब कर महिलाओं की हक- हुकूक, मान- सम्मान, बराबरी समेत महिलाओं से संबंधित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी।
106 total views, 2 views today