एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ईश्वरीय आस्था इनदिनों बोकारो जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह 16 नंबर में दो दिवसीय श्रीश्री वासुकी नाथ महादेव मंदिर व मां पार्वती मंदिर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी मंदिर समिति के रंजीत यादव ने 19 जून की संध्या दी।
यादव ने बताया कि जारंगडीह 16 नंबर में वासुकी नाथ महादेव मंदिर एवं मां पार्वती मंदिर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 19 जून को जल यात्रा, रुद्राभिषेक, दुर्गा पाठ तथा संध्या आरती का आयोजन किया गया।
वहीं 20 जून को हवन एवं डोली विदाई प्रातः 9 बजे की जाएगी, जबकि दोपहर 2 बजे भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 जून को क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु महिला माथे पर कलश लेकर दामोदर नदी तट से जल भरकर मंदिर प्रांगण में पहुंचकर कलश स्थापित किया।
इस अवसर पर श्रमिक नेता वरुण कुमार सिंह, अशोक ओझा के अलावा मंदिर कमेटी के श्याम सिंह, रंजीत ठठेरा, पिंटू यादव, नित्यानंद मैती, मक्खन नागुरी, रवि नोनिया, शुभम मैती, सुजीत सिंह, महेंद्र सिंह, त्रिभुवन चौहान, तरुण कुमार, मंदिर के पुजारी सहित सैकड़ो की संख्या में महिला श्रद्धालू कलश यात्रा में शामिल थे।
450 total views, 1 views today