एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो में 26 अगस्त को दो दिवसीय बीबीएमकेयू चतुर्थ इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बीबीएमकेयू के डीएसडब्ल्यू डॉक्टर एसके सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर तथा खिलाड़ियों से परिचय पत्र प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डीएसडब्ल्यू डॉ सिन्हा ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार जीत की परवाह न करते हुए जो खिलाड़ी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित रहते हैं, वे हमेशा अग्रणी पंक्ति में जाने जाते हैं।
इसलिए खिलाड़ियों की मानसिक, शारीरिक और समग्र विकास में योगदान देने के लिए खेल प्रतियोगिता का समय-समय पर आयोजन खास महत्व रखता है। महाविद्यालय के खेल प्रभारी प्रोफेसर नितिन चेतन तिग्गा ने कहा कि इस वालीबॉल टूर्नामेंट आयोजन को लेकर यहां के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
यह अच्छा संकेत है। यही कारण है कि उक्त मैच को देखने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में खेल प्रेमी यहां पहुंच रहे हैं। सहायक खेल प्रभारी प्रोफेसर मनोहर मांझी ने कहा कि इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों के प्रतिभाओं के तलाशने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण राय द्वारा कहा गया कि खेल द्वारा छात्रों के समग्र व्यक्तित्व निर्माण बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल कॉलेज में अनुशासन और चरित्र निर्माण में सहायक बनते हैं। पूर्व प्रचारक डॉ बी एन रजवार ने कहा कि खेल से छात्रों में उत्साह की भावना प्रबल होती है। प्रो. गोपाल प्रजापति ने कहा कि यहां छात्रों के बीच खेल भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है।
उक्त प्रतियोगिता में केबी कॉलेज बेरमो तथा गुरु नानक कॉलेज धनबाद के बीच महिला वालीबॉल का उद्घाटन मैच खेला गया, जिसमें गुरु नानक कॉलेज ने 25/19 तथा 25/18 के बड़े अंतर से मेजबान केबी कॉलेज महिला टीम को पराजित कर दिया। दूसरा मैच ब्यायज टीम से चास कॉलेज तथा सिंदरी कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें चास कॉलेज ने जीत हासिल की।
तीसरा मैच बीबीएम कॉलेज चास तथा आरबीएस कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें आरबीएस कॉलेज विजेता रहा। चौथा मैच केबी कॉलेज एवं बीडीए कॉलेज पिछरी के बीच खेला गया जिसमें केबी कॉलेज ने बाजी मारी।
इसके अलावा फाइनल में पहुंचे महिला वॉलीबॉल टीम गुरु नानक कॉलेज तथा पीके राय कॉलेज में पीके राय कॉलेज ने बाजी मारी, जबकि छठा मैच पुरुष वर्ग में पीके राय कॉलेज एवं रवि महतो कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें पीके राय कॉलेज ने जीत हासिल की।
विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा आगंतुक अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उद्घघाटन सत्र का संचालन कॉलेज की ब्याख्याता डॉ निला पूर्णिमा तिर्की तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर गोपाल प्रजापति ने किया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा तेनुघाट कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी, बीडीए कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस एन सिंह, केबी कॉलेज के डॉक्टर प्रभाकर कुमार, प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ आरपी सिंह, डॉ अरुण कुमार राय महतो, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ विकास कुमार, प्रो. अमित कुमार रविदास, डॉ साजन भारती, प्रो. मथुरा केरकेट्टा, डॉ राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
टूर्नामेंट के पहले दिन सफल आयोजन में कॉलेज कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, मो. साजिद, नंदलाल राम, रवि कुमार यदवेंदु, दीपक कुमार, हरीश नाग, एस सी झा, काजल कुमारी, करिश्मा कुमारी, अमर रविदास, एस के दास, भगन घांसी, कलावती देवी, सुसारी देवी, पुरुषोत्तम चौधरी, संतोष राम आदि का सराहनीय योगदान रहा।
142 total views, 2 views today