मिशन होस्पिटल में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क जननी स्वास्थ्य मेला संपन्न

स्वास्थ्य मेला में 2168 महिलाए व् कई पुरूषों का निःशुल्क जांच व उपचार

स्वास्थ्य मेला में सुदूरवर्ती ग्रामीण व् शहर की महिला का जांच एवं उपचार-डाॅ श्रीनिवास

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड के हजारीबाग मिशन रोड रविन्द्र पथ स्थित श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के सहयोग से संचालित संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल में आयोजित महिलाओं के विशेष नि:शुल्क जननी स्वास्थ्य मेला 18 फेवरिट को ऐतिहासिक रूप में संपन्न हो गया। जननी स्वास्थ्य मेला में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, मुफ्त दवा, बीपी जांच, अल्ट्रासाउंड, कैंसर स्क्रीनिंग, नेत्र जांच, एक समय का भोजन, दंत जांच एवं शुगर व हीमोग्लोबिन का जांच एवं इलाज किया गया।

आयोजित स्वास्थ्य मेला के माध्यम से हेयर ट्रांसप्लांट एवं अन्य जांच में भारी छूट दिया गया था। जिसमें 2168 महिलाएं सहित कई पुरूषों ने स्वास्थ्य मेला लाभ उठाकर अपना जांच एवं उपचार कराया। साथ हीं मुफ्त उपचार करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त किया।

बताया जाता है कि उक्त स्वास्थ्य मेला के दौरान एक नवजात शिशु ने भी नाॅर्मल डिलीवरी के माध्यम से जन्म लिया।अस्पताल परिवार की ओर से मां एवं नवजात शिशु को बुके भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।

स्वास्थ्य मेला में चिकित्सक डॉ जे. के. आर्य, डॉ ए.एन. सिंह, डॉ पूजा बैरवा, डॉ फोरम कटारा, डॉ रणजीत, डॉ रिंकू यादव, डॉ मिताली सोरेन, डॉ प्रिंस कुमार एवं डॉ मधु झा सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया। मौके पर संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के संचालक डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि जननी स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य सार्थक हुआ है। उन्होंने बताया कि मेला में बड़ी संख्या में सुदूरवर्ती ग्रामीण एवं शहर की महिलाएं व कई पुरूषों ने अपना जांच एवं उपचार करवाया।

कहा कि संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल आगे भी समाजिक सरोकार से जुडकर इस प्रकार का नि:शुल्क शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला में अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं ऑफिस कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान देकर शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कर काफी ऐतिहासिक बनाया। जिससे पूरे अस्पताल परिवार को गर्व की अनुभूति हुई है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अनूठी पहल और जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाने के लिए हमेशा संकल्पबद्ध रहेंगे। जननी स्वास्थ्य मेला के समापन पर मुख्य रूप से संत कोलम्बस छोटानागपुर आदिवासी ट्रस्ट के सचिव डॉ अमित अमर सोरेन, कोषाध्यक्ष निपम खलखो, सीएनआई चर्च फादर दीपक अनिल जोजो, सीएनआई चर्च सदस्य एमानुएल खलखो, डेंटल काॅलेज के उप प्राचार्य डाॅ अंकुर भार्गव, स्टेटिक्स डॉ रंजीत कुमार, डॉ रिंकी यादव, संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल के प्रशासक पूजा उपाध्याय, पीआरओ प्रिया केशरी, आदि।

कार्यलय एचआर मेघा सिंह, सहेली नस्कर, अंजू रानी, सचिन श्रीवास्तव, आशीष रॉय, पवन पासवान, मुस्कान मिश्रा, अनिंदिता मंडल, एकरामुल हक, अंकित कुमार, मुस्कान कुमारी, चंचला कुमारी, करण कुमार दास, नीलेश रक्षित, राम कुमत, सोनाली, पिंकू सीआर, राकेश कुमार, मंतोष तिवारी, सुनंदी, दीपक कुमार, सैफ, आशीष कुमार, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, राहुल कुमार, सुरज कुमार, राजेश कुमार, रितिक कुमार, दीपक कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 58 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *