टूर्नामेंट में 16 टीमो ने भाग लिया, गुवा ने राउरकेला को हराया
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। गणेश पूजा के अवसर पर झारखंड उड़ीसा की सीमा पर स्थित किरीबुरू के करम्पदा क्षेत्र मे समाज सेवी सह किरीबुरू मुखिया मंगल सिंह गिलुआ के सहयोग से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमो ने भाग लिया। ग्रुप ए की टीम से गुआ की टीम ने फाइनल में अपना जगह बना लिया है। ग्रुप बी की झीरपानी, राउरकेला टीम भी फाइनल में अपना जगह बना लिया।
इस अवसर पर दोनो टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमे दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई। फर्स्ट हाफ में कोई भी टीम एक दूसरे के विरुद्ध कोई गोल नहीं कर पाया। दूसरे हाफ में गुआ के उदित साहू ने 2 गोल मार कर अपने टीम को फाइनल मे जगह दिलाया।
इस खेल में गुआ की टीम ने फाइनल में बाजी मार ली। इस खेल में रेफरी गुआ के चुन्नू सिंह, हरीश पूर्ति, रोहित जेरई की सराहनीय भूमिका रही। उक्त अवसर पर गांव के राजेश मुंडा, मंगल, शिवा, राजू व अन्य सैकड़ो रहिवासियों की उपस्थिति बनी रही।
235 total views, 1 views today