सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा-बड़ाजामदा मार्ग पर स्थित बोकना पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा 11 जनवरी को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बोकना पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समीर पाठक ने की।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष पाठक ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी बोकना पंचमुखी हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति को लेकर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला आगामी 14 और 15 जनवरी को होगी। इस मेले में मकर स्नान, महा आरती, भंडारा, संबलपुरी नृत्य, बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम, आर्केस्ट्रा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के मेले में झूले लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले में महिलाओं के लिए मकर संक्रांति पर स्नान के लिए विशेष व्यवस्था मंदिर कमेटी के द्वारा की जाएगी, जिसमें महिलाएं स्नान करने के बाद अपने कपड़े बदल सकती है।
मौके पर बोकना पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी के सचिव राजा महापात्रा, सह सचिव सुदीप दास, गणेश दास, मुकेश लाल, साहिल ठठेरा, सोनी, विजय तियू, मदन दास, प्रीतम बहादुर सहित अन्य मौजूद थे।
112 total views, 1 views today