खेल प्रतियोगिता सामाजिक एकजुटता का संदेश देता है-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता 30 अप्रैल को पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हो गया।
बोकारो जिला एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 47 यूनिट के लगभग 530 खिलाड़ी (अंडर-12, अंडर -14, अंडर -16, अंडर-18 तथा अंडर-20) के पांच ग्रुप में प्रतिभागियों के बीच विभिन्न स्पर्धा आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1000 मीटर, 1500 मीटर तथा 3000 मीटर दौड़ सहित लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक आदि कई स्पर्धा आयोजित किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागी बीटीपीएस बोकारो थर्मल एवं उप विजेता प्रतिभा खोज युवा क्लब बोकारो थर्मल रहा। मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार ने प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जीएम कुमार ने कहा कि कोई भी हारने वाले खिलाड़ी इस खेल को अंतिम ना समझे। मेहनत करें और जो खामियां है उसे दूर करें। जिला का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करें। कहा कि खेल निरोगी रखने में सहायक है। खेल प्रतियोगिता सामाजिक एकजुटता का संदेश देता है।
मौके पर एल चक्रवर्ती, प्रकाश कुमार, लीलघारी गुप्ता, अशोक भट्टाचार्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
39 total views, 3 views today