उद्बोधन में कॉलेज छात्रों ने की एक साथ लोकसभा व् विधानसभा चुनाव की वकालत
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में ऑफिसर क्लब कथारा में बीते 21 मार्च को आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत यूथ संसद (पार्लियामेंट) कार्यक्रम का 22 मार्च को विधिवत समापन किया गया।
बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो द्वारा आयोजित विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने दो दिनों तक एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर समर्थन में जमकर वकालत की।
दो दिवसीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के बोकारो एवं धनबाद जिलों से कुल 137 प्रतिभागियों ने एक देश एक चुनाव विषय पर अपने वक्तव्य रखे। पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन कर 10 सर्वश्रेष्ठ युवा वक्ताओं का चयन किया, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक लोक नृत्य के साथ की गयी। इसके बाद तकनीकी सत्र प्रारंभ किया गया। सभी प्रतिभागियों को समापन सत्र में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समापन भाषण के दौरान केबी कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने बताया कि यह अनुभव न केवल युवाओं के चिंतन और अभिव्यक्ति कौशल को निखारेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय विकास में योगदान देने की प्रेरणा भी देगा। समापन सत्र में पूर्व विधायक गोमिया सह वरीय प्रशासक झारखंड सरकार डॉ लम्बोदर महतो ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए संसद तक पहुंचने के लिए सुनहरा अवसर है। कहा कि विवेकानंद के विचारों को अनुग्रहित कर युवाओं का जोश बढ़ाया।
कॉलेज के व्याख्याता डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत बनाने के दृष्टिकोण से प्रेरित है। एनएसएस प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि युवाओं ने इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया है। इससे देश के युवा संसदीय प्रक्रियाओं व शासन को अच्छी तरह समझ पाएंगे। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्वेश्य युवाओं में नेतृत्व कौशल विकसित करना और सामुदायिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है।
समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन डॉ अरुण रंजन तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रभाकर कुमार ने किया। समापन कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो. इंचार्ज गोपाल प्रजापति, सभी निर्णायक मंडल के सदस्य, बोकारो जिला नोडल पदाधिकारी गौरव कुमार, संजय कुमार, सीसीएल कथारा क्षेत्रीय पदाधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, व्याख्याता डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ साजन भारती, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ अरुण रंजन, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डॉ व्यास कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ शशि कुमार, प्रो. अमीत कुमार रवि, प्रो. विपुल कुमार पांडेय, डॉ सुशांत बैरा, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, कॉलेज कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंधु, मो. साजिद, दीपक कुमार राय, बालेश्वर यादव, शिव चन्द्र झा, हरीश नाग, करिश्मा, संजय, काजल, आबिदा जहां, रमेश टुडू, सूरज बेसरा, विनोद केवट, मेहराज शिवेंद, संतोष राम, भगन घासी, सहित छात्र छात्रा, प्रतिभागी व् एनएसएस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।
41 total views, 1 views today