एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। नारायण सेवा स्थली द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह कवि सम्मेलन के दूसरे दिन 14 दिसंबर को मुजफ्फरपुर जिला के हद में सरैया स्थित बंधन रिसोर्ट में 500 से अधिक दर्शकों के उपस्थिति रही।
यहां बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग संपोषित सांस्कृतिक कार्यक्रम सह कवि सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने किया।विधायक सिंह ने मुख्यमंत्री के सोंच से निर्मित इस तरह की कार्य योजना जिससे ग्रामीण पारंपरिक कलाकारों एवं सांस्कृतिक कर्मियों को मंच प्रदान कर मनोबल दिया जाता हो, बिहार के युवा तथा युवतियों के लिए शुभ संकेत बताया।
विधायक ने कहा कि नारायण सेवा स्थल के संस्थापक अध्यक्ष रामबाबू शाह लगातार अपनी स्वयंसेवी संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करते रहते हैं। इसी क्रम में आज बिहार सरकार के प्रयास से यह बेहतरीन आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की प्रारंभ में सुप्रसिद्ध स्थापित सिद्ध हस्त लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया। प्रेम रंजन कुमार, मिश्रीलाल के अतिरिक्त दर्जनों कलाकारों को सम्मानित करते हुए संस्था के सचिव रूपक कुमार ने कहा कि लोक कला संस्कृति को सहेजने एवं विकसित करने वाले सभी गुरुजनों के प्रति सम्मान करना हम सभी का लक्ष्य है। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं तथा विभिन्न प्रखंडों से आए कलाकारों ने लोकगीत, पारंपरिक गीत, लोक नृत्य सामा चकेवा, झिझिया, कजरी आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर जहां दर्शकों का मन मोह लिया। वही कार्यक्रम को आनंददायक और लगातार रुचि पूर्ण बनाए रखा।
कार्यक्रम के दौरान मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी, हिंदी, संस्कृत के विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां गीत, गजल, वंदना, तराना और तुमको के बीच दर्शक मंत्र मुग्ध रहे। तबला की थाप और आधुनिक वाद्य यंत्रों की संगत सहित पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति आकर्षक व प्रशंसनीय रही। छोटे बच्चे बच्चियों के साथ नए उदित कलाकारों की भी प्रस्तुति एक से बढ़कर एक दिखाई दी।
चांदनी समर के कुशल संचालन में, साहित्यकार गोपाल फलक के मार्गदर्शन में, राम बाबू साह की अध्यक्षता में रूपक कुमार, नीरज कुमार, धीरज कुमार, बिट्टू कुमार, विद्यानंद, अनु कुमारी, साक्षी कुमारी आदि स्वयं सेवकों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सका। प्रदर्शन और प्रबंधन की दृष्टि से यह कार्यक्रम सफल और उद्देश्य पूर्ण दिखा।
मुजफ्फरपुर के युवा कवियित्री सविता राज ने जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सह कवि सम्मेलन में उपरोक्त के अलावा जिला परिषद सदस्य प्रेम कुमार गुप्ता, तिरहुत स्नातक क्षेत्र के राजद प्रत्याशी गोपी किशन, मुन्ना राईन, आईटी प्रबंधक प्रमोद कुमार, संगीत गुरु राजेंद्र प्रसाद, श्रवणाचार्य रवि भूषण भारती आदि की उपस्थिति प्रस्तुतिकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। मैथिली में बीनाश्री की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम के अंत में रामबाबू शाह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ पुनः इस तरह के आयोजन किए जाने के भरोसे के साथ सबको विदाई दी गई।
74 total views, 2 views today