धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में बकसपुरा पंचायत में रामनवमी पूजा के शुभ अवसर पर सार्वजनिक हनुमान मंदिर प्रांगण में उदय भारत परिवार के बैनर तले दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम (Program) का शुभारंभ समाजसेवी व पूर्व शिक्षक शंभू महतो के द्वारा फीता काट कर एवं भजन कीर्तन के साथ शुभारंभ की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकरताओं को मंच में आमंत्रित कर बैच व भगवा अंग वस्त्र से उदय भारत परिवार के सदस्यों द्वारा सम्मनित कर कार्यक्रम को बढ़ाया गया।
कार्यक्रम प्रस्तुति में छोटे बच्चों द्वारा नृत्य कला व शिक्षा के प्रति जागरूक करने का नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कई प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य कला व नाटक प्रस्तुत किए। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों की जय श्रीराम के जयघोष व तालियों से मंदिर परिसर गूंजती रही।
दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम अदिति कुमारी व जया कुमारी, द्वितीय करिश्मा कुमारी व संदीप कुमार एवं दीप ज्योति समिति को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शिक्षण सामग्री से उदय भारत परिवार व वरिष्ठ नागरिकों के हाथों सम्मानित किया गया।
साथ ही समाज में बेहतर कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को उदय भारत परिवार के सदस्यों द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उदय भारत परिवार के संस्थापक व अध्यक्ष विनय कुमार ने समाज को संदेश दिए कि राष्ट्र को आज की युवाओं की जोश और जुनून की जरूरत है, जिससे हमारा राष्ट्र हर क्षेत्र में विकसित राष्ट्र के नाम से जाना जाए।
उन्होंने कहा कि हमारी संगठन छोटे-छोटे गांव के कस्बों मोहल्ले तक जाकर वहां की प्रतिभाओं को जगाने का प्रयास कर रही है।उन्होंने एक विकसित राष्ट्र की कल्पना एक शिक्षित समाज से होने की बात कही। जिसके लिए पूरी तत्परता के साथ उदय भारत कार्य कर रही है।
संस्थापक सदस्य सुरेश कुमार ने कहा कि राष्ट्र की सेवा में समर्पित संस्था शिक्षायुक्त एवं अपराधमुक्त समाज का निर्माण, स्वास्थ्य, सहायता, महिला सशक्तीकरण जैसे कई मुद्दों पर कार्य करेगी। कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार, सुरेंद्र कुमार व जितेंद्र महतो ने अपने समाज के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगातार प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनवमी पूजा समिति सदस्य रामेश्वर सिंह, रामकिशुन महतो, रोहित कुमार सिंह, महादेव महतो, नन्हकू महतो, अरविन्द पटेल, महेंद्र प्रसाद, गोविंद सिंह, धानेश्वर महतो, जागेश्वर महतो, पोखन महतो, लालमोहन महतो, संतोष सिंह व अन्य कई लोगों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया।
435 total views, 2 views today