एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा बीते 15 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक चलाई जा रही स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सीसीएल अनुदानित स्वामी विवेकानंद स्कूल जरंगडीह में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की साफ सफाई के अलावा स्वच्छता संबंधि शपथ तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 29 से 30 सितंबर तक जारंगडीह स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत बीते 29 सितंबर को प्रधानाध्यापक आर पी सिंह ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता संबंधि जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्रों को स्वच्छता बनाए रखने को लेकर संकल्प व् शपथ दिलाई। वहीं 30 सितंबर को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवधि में विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। इस कार्य में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अधिकारी सीएस आर चंदन कुमार के निर्देशानुसार विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका यथा बीरमणि पांडेय, मुक्ता कुमारी, युगल किशोर झा, साजेश कुमार, रीता कुमारी, सजदा खातून आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
205 total views, 1 views today