एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल अंतर क्षेत्रीय दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता तथा क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि गुप्ता को कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। यहां स्वागत भाषण एसओपी जयंत कुमार ने दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीएम गुप्ता ने कहा कि हमारे जीवन में संगीत का बहुत महत्व है। संगीत के बिना मानव जीवन अधूरा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देकर अपना जीत सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों द्वारा भजन के साथ किया गया।प्रतियोगिता में सीसीएल के बीएंडके क्षेत्र, केंद्रीय अस्पताल, सीआरएस बरकाकाना, ढोरी क्षेत्र, चरही (हजारीबाग) क्षेत्र, सीसीएल मुख्यालय रांची, कथारा क्षेत्र, नॉर्थ कर्णपुरा (एनके) एरिया, अरगड्डा क्षेत्र, मगध-संघमित्रा क्षेत्र, पिपरवार क्षेत्र तथा रजरप्पा क्षेत्र की टीम भाग ले रही है।
मौके पर महाप्रबंधक गुप्ता के अलावा बीएंडके क्षेत्र के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक जे. चौबे, कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार, कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, गुरु प्रसाद मंडल, स्वांग वाशरी के सहायक प्रबंधक कार्मिक आलोक कुमार, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, आदि।
वित्त प्रबंधक दीपक कुमार, ढोरी क्षेत्र की माला देवी, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य राजू स्वामी, बैरिस्टर सिंह, शमशुल हक, पी.के. जयसवाल, बाल गोविंद मंडल, राजू रविदास, एच अधिकारी, सोमेन नियोगी, देबब्रत बनर्जी, रुमकी मित्रा, एन. एन. मिश्रा, नयन बनर्जी, लक्ष कुमार नारंग आदि उपस्थित थे।
जबकि निर्णायक मंडली में डॉ राकेश रंजन, सुजीता मिश्रा कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों पर पैनी नजर के साथ उन्हें अंक देने में लगे रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय नोडल अधिकारी चंदन कुमार तथा डीएवी स्वांग के शिक्षक राजेश कुमार राही ने की।
110 total views, 1 views today