भूमि मुआवजा प्लॉट आवंटन एवं पैप कार्ड के लिए दो दिवसीय शिविर शुरू

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र द्वारा कारो में भूमि मुआवजा, प्लॉट, आवंटन एवं पैप कार्ड के लिए दो दिवसीय दस्तावेज जमा करने एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें प्लॉट 10 भूमि मुआवजा के लिए 15 तथा पैप कार्ड के लिए 18 आवेदन रैयतों द्वारा जमा किया गया।

इस अवसर पर बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) चितरंजन कुमार ने कहा कि अधिकारी अगर रैयतो के मोड में आकर रैयत की समस्या का डील करेंगे। आधी समस्या अपने आप ठीक हो जाएंगे। क्योकि अधिकारी भी कही न कही का रैयत है। उन्होंने कहा कि रैयतो को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सकें, उसके लिए वे दृढ़ संकल्पीत है।

कहा कि आरआरआर साइट बहुत अच्छी जगह है। यहां रेट जल्द से जल्द तय करेंगे। उसे आदर्श ग्राम बनाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि लैंड कंपनसेशन की जानकारी के लिए लैंड एंड रेवेन्यू अधिकारी बीके ठाकुर से मिल सकते हैं। वे घर जाकर भी आपको समझाएंगे, क्योंकि विस्थापित ग्राम से बाहर जल्दी नहीं जा सकते हैं। विस्थापितों को विभिन्न प्रकार के कार्य रहता है।

उन्होंने कहा कि सीसीएल के सीएमडी के सामने यहां की समस्या रखेंगे तो कुछ ना कुछ समाधान जरूर होगा। नियम के तहत रैयतो का काम होगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से विनती किया कि आप कोलियरी को चालू करने में सहयोग करें, काम बंद रहने से किसी को कोई फायदा नहीं होगा।

मौके पर एसओ एलएन्डआर बीके ठाकुर, एसओ पीएंडपी शंभू झा, पीओ सुधीर कुमार सिन्हा, एएफएम ज्ञानेंदु चौबे, नोडल एरिया एलएंडएल मनीष माहेश्वरी, मैनेजर चिंतामण मांझी, सर्वेयर असिस्टेंट अनिमेश मुखर्जी, विस्थापित सोहनलाल मांझी, प्रताप सिंह, संजय गंजू, परशुराम सिंह, रंजीत महतो, सुरेंद्र गंझू, बबलू सिंह, भरत यादव, राजू सिंह, कामिनी देवी, शाहिदा खातून, सोनामणी देवी आदि मौजूद थे।

 78 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *