बिमारी से जूझते रहिवासी स्वास्थ्य सहायता योजना का उठाएं लाभ-डॉ नंदकुमार पांडेय
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से योग्य जरूरतमंदो को जोड़ने के लिए 24 फरवरी को लातेहार जिला के हद में चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य सहायता राशि के लिए बिमारी से ग्रसित रहिवासियों ने आवेदन के साथ, बिमारी, दवा और इलाज से संबंधित चिकित्सक की पर्ची, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति संलग्न कर शिविर में जमा किया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदकुमार पांडेय ने शिविर में कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा असहाय गरीब जो किसी भी रोग से परेशान हैं, उसकी आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से जोड़ा जाय। उसे इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ से लाभान्वित किया जाय।
उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को भी शिविर लगाया जाएगा। जिसमें उन्होंने बिमार रहिवासियों से शिविर में पहुंचकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ उठाने की अपील की।
शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पांडेय, डॉ नीलीमा कुमारी, डॉ तरुण जोश लकड़ा, डॉ प्रकाश बड़ाईक, समाजसेवी सह कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, बीपीएम मीरा केसरी, धनेश्वर प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक बीनीता कुमारी, अस्पताल कर्मी त्रिलोकी सिंह, जितेन्द्र कुमार, नेहा शर्मा, सीताराम कुमार, सुरेश कुमार, अमर प्रसाद, विकास रंजन सहित कई गणमान्य शामिल थे।
145 total views, 1 views today