एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अग्रसेन भवन फुसरो में माहुरी परिवार द्वारा कुल देवी मां मधुरासिनी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह 22 मार्च से शुरू किया गया।
इस अवसर पर यहां मां मथुरासिनी का प्रतिमा स्थापित कर पुजारी पंकज पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा कराया गया। मुख्य यजमान दयानंद तर्वे व उनकी पत्नी मंजू देवी थे। इस अवसर पर भजन गायकों ने माता के चरणों में भजन प्रस्तुत किये। साथ ही दोपहर से संध्या काल तक समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
संध्या में माहुरी वेश्य समाज के सैकड़ों भक्तों ने पूजा अर्चना कर मां की प्रतिमा के समक्ष नाचते गाते होली खेली। संध्या महाआरती के पश्चात विभिन्न स्थानो से आये कलाकारों ने आकर्षक झांकी के साथ भक्ति जागरण प्रस्तुत किया। बताया जाता है कि 23 मार्च को पूजा, हवन, महाभोग वितरण एवं संध्या आरती के बाद प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा। साथ ही समाज के मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
उक्त आयोजन को सफल बनाने में प्रकाश कुमार गुप्ता, मिंटु तर्वे, मिथलेश तर्वे, अमित कुमार, श्रवण तरवे, बंटी कुमार, दिनेश कुमार, रितेश कुमार, सतेंद्र गुप्ता, सूरज भदानी, सोनम गुप्ता, अंजली गुप्ता, बीनिता कुमारी, सोनल देवी, राखी गुप्ता, पुष्पा कुमारी, प्रीति कुमारी, रुपा तरवे, आशीष कुमार, मंजीत कुमार आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
36 total views, 5 views today