विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में ससबेडा पश्चिमी पंचायत में विद्युत विभाग की लापरवाहियों के कारण बिजली के झटके से दो गायों की मौत हो गयी। घटना 24 जून की बताई जा रही है। स्थानीय मुखिया शांति देवी के अनुसार वे मुआवजा दिलाने का प्रयास करेगी।
जानकारी के अनुसार 24 जून को दोपहर लगभग 2 बजे दो गाय गोमियां बीडीओ मार्ग के समीप घास खा रही थी। पास में ही गोमियां विद्युत सब स्टेशन भी है। कुछ ही दूरी पर गायो के घास खाने के दौरान दो बिजली के खंभों के समीप आ गई और बिजली के खंभो में विद्युत प्रवाहित होने के कारण खंभों की चपेट में आकार उसी वक्त दोनों गायों की मौत हो गई। इसके पहले भी उसी स्थान पर कई मवेशियों की जान गई है।
इस संबंध में गाय के मालिक मृत्युंजय यादव एवं चनक यादव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उसकी दूध देने वाली गाय की बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई। यादव ने कहा कि बिजली के खंभों में अर्थिंग की जो तार है वह खुली है। इस कारण गाय बिजली के चपेट में आई और यह हादसा हुआ। मृत्युंजय यादव ने विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। साथ ही उचित मुआवजे की मांग की है।
इस संबंध में ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत की निवर्तमान मुखिया शांति देवी ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। विभाग के अधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलाने का वे प्रयास करेगी। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक इंजीनियर से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर बताया।
306 total views, 1 views today