प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड जारी पुल के समीप 17 जून को बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक में एक बोकारो जिला के हद में नावाडीह मंदिर के पुजारी का पुत्र बताया जा रहा है।
उक्त घटना को लेकर बताया जाता है कि पल्सर बाइक क्रमांक JH09AG/2022 सवार बगोदर की ओर से डुमरी की ओर जा रहा था। इसी बीच सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान हजारीबाग जिले के खपरिया गाँव के युवक मनिष मिश्रा जबकी दुसरा आशीष कुमार पाठक नावाडीह थाना क्षेत्र के तेलोडीह का रहने वाला बताया जा रहा है।
दोनों युवक हजारीबाग से नावाडीह जाने के दौरान खडी ट्रक में तेज रफ्तार बाइक से ट्रक में मार दिया, जिससे दोनों युवको की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक आशिष के पिता प्रदीप पाठक नावाडीह मन्दिर के पुजारी हैं। पिता को मदद करने के लिए नावाडीह अपने मौसेरे भाई के साथ जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी। बताया जाता है कि लाइन होटलों के समीप एनएच पर बड़ी वाहनों के खड़ा रहने के कारण दुर्घटानों का ममला बढता जा रहा है। घटना की सूचना मिलते हीं परिजन थाना परिसर पहुँचे, जहाँ चिख पुकार से महौल गमगीन हो गया। उक्त घटना पर राष्ट्रीय सवर्ण सेना युवा शक्ति ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
198 total views, 1 views today