एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को लेकर बीते 24 मार्च को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय में महिलाओं द्वारा हो हल्ला, धरना, रोड जाम तथा हाई वोल्टेज ड्रामा को देखते हुए 25 मार्च को अंचल अधिकारी संजीत कुमार सिंह तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार पहले से ही सचेत हो गए।
बताया जाता है कि मईयां योजना समस्या समाधान को लेकर बेरमो के अंचल अधिकारी सिंह ने अंचल कार्यालय में दो काउंटर खुलवाए। जिसमें लाभुकों के खाते में पैसे क्यों नहीं आए, इसका कारण बताया जा रहा है। अंचल अधिकारी ने खुद से काउंटर पर जाकर लाभुकों को समस्या बताने का काम किये। महिलाएं लाइन में लगकर उनके कागजात में क्या समस्या आ रही है उसके बारे में जानकारी ली।
लाभूक कागजात दुरुस्त कराये पैसे खाते में चले जाएंगे-सीओ
इस अवसर पर बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने कहा कि जिस लाभूक के खाते मे पैसे नहीं आये है, वे अपने बैंक खाते का इ-केवाईसी को सही करवाए। आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवाए और आधार कार्ड को एक्टिव करवाए। उन्होंने बताया कि किसी-किसी माता बहन का राशन कार्ड में नाम नहीं होने के कारण भी होल्ड मे रखा गया है। वैसे लाभुक राशन कार्ड में अपने नाम जुड़वाने का कार्य करें। राशन कार्ड में किसी तरह का त्रुटि है तो उसे भी संशोधित कराकर सूचित करें। इतना करने के बाद लाभूक के खाते में पैसे चले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बोकारो जिला उपायुक्त का आदेश है कि नगर परिषद के एक्सक्यूटिव हर वार्ड में कैंप लगाकर ई केवाईसी में जो त्रुटियां है, उसमें सुधार करवाये। कहा कि कल नगर परिषद द्वारा कैंप लगाया गया था, पर वहां बैंक कर्मी की उपस्थिति नहीं होने के कारण कैंप सफल नहीं हो सका। नप की एक्सक्यूटिव ऑफिसर को निर्देश दिया गया है कि हर वार्ड में कैंप लगाए। वहां बैंक कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर आदि के साथ उपस्थित रहे।
सभी पंचायत भवन में पंचायत सचिव, वीएलई व् मुखिया बता रहे है समस्या-बीडीओ
बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि मईयां सम्मान योजना सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। जो भी योग्य लाभुक है, उनके खाते मे पैसा नहीं आया है, उनको निराश होने की जरूरत नहीं है। वे बैंक में अपना डीबीटी और एनपीसीआई करवा ले। इसके आलावा राशन कार्ड मे भी इ-केवाईसी करवा ले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक सूची दी गई थी, जिसे उन्होंने बेरमो प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के सभी 19 पंचायत सचिवालय में लगवा दिया है। वहां पंचायत सचिव, वीएलई और मुखिया द्वारा लाभुकों की समस्या को बताने का कार्य किया जा रहा है।
कहा कि बोकारो उपयुक्त इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। दो बार इसको लेकर सभी अधिकारीयों के साथ काफी लंबी बैठक कर चुकी है। प्रखंड कार्यालय में जो लाभुक आ रहे हैं उन्हें दो कर्मी समस्या बताने का कार्य कर रहे हैं।
चार दिन में चार कैंप का आयोजना किया जा रहा है-ईओ
नगर परिषद फुसरो के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि नप द्वारा बीते 24 मार्च से कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें काफी भीड़ आ जाने के कारण उसे बंद करना पड़ा। अब 26 मार्च से 29 मार्च तक चार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 26 मार्च को वार्ड संख्या 1 से लेकर वार्ड संख्या 6 के लाभुकों के लिए सीसीएल सभा भवन फील्डक्यारी सुभाषनगर में कैंप लगाया जाएगा।
27 मार्च को वार्ड संख्या 7 से 10 तक के लिए राजकीय मध्य विद्यालय न्यू सेलेक्टेड ढोरी निचे धौड़ा मकोली मे कैंप का आयोजन होगा। 28 मार्च को वार्ड संख्या 13 से 19 और 21 के लिए मध्य विद्यालय ढोरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वही 29 मार्च को वार्ड संख्या 20 से 28 के लिए वार्ड विकास केंद्र नियर एबी सिंह पेट्रोल पंप के पास कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जिनका पैसा होल्ड में रखा गया है वे जाकर अपनी समस्या का निराकरण कर ले।
57 total views, 2 views today