विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। ग्रामीण रहिवासी से ठगी के आरोप में दो को-ऑपरेटिव प्रबंधक को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपियों में बड़की सिधावारा रहिवासी प्रभु महतो और चिपरी रहिवासी कामेश्वर सिंह बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मामला वर्ष 2017 में ठगी से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में चतरोचट्टी थाना के सहायक अवर निरीक्षक रोजिद आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर 19 जुलाई को ठगो के घर जाकर उन्हें गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दिया।
इस संबंध मे चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 मे पूर्व थाना प्रभारी हरिऔध करमाली के कार्यकाल में हुरलुंग पंचायत के नंरकंडी गांव के रहिवासी दुखन महतो के लिखित आवेदन के आधार पर कांड क्रमांक 25/2017 दर्ज किया गया था।
पीड़ित के लिखित आवेदन में बताया गया कि बड़की सिधावारा निवासी प्रभु महतो और चिपरी निवासी कामेश्वर सिंह द्वारा चतरोचट्टी में कोऑपरेटिव सहकारिता बैंक खोला गया था, जिसमें उक्त बैंक में दुखन महतो ने पैसा जमा किया था। पैसा निकासी करने के दौरान उक्त भुक्तभोगी को पैसा नहीं मिलने पर ठगी के आरोप में लिखित आवेदन थाने में दिया गया।
उक्त मामले में तेनुघाट कोर्ट से वारंट नोटिस आने पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया। किंतु विडम्बना है कि शिकायत कर्ता की मृत्यु हो चुकी है।
201 total views, 1 views today