अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना (Bagodar police station) के हद में जीटी रोड अटका विस माइल के पास 14 जुलाई की देर शाम वैगन आर कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति समेत उनके दो बच्चे घायल हो गये।
सभी घायलों को ग्रामीण रहिवासियों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से बगोदर सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज धनबाद रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार वाहन दुर्घटना में शामिल घायलों में 40 वर्षीय खेमलाल महतो, उनकी पत्नी नीरिया देवी, दम्पति के आठ वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार तथा छह वर्षीय सचिन कुमार शामिल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि क्षेत्र के पोखरिया निवासी हेमलाल महतो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ससुराल जा रहे थे। इस दौरान अटका विस माइल के पास वैगन आर कार की चपेट में आ जाने से दंपति समेत उनके दो बच्चे घायल हो गए।
222 total views, 1 views today