रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला प्रशासन की सक्रियता से कसमार थाना क्षेत्र में दो बालिकाओं के बाल विवाह को रोका जा सका है।
जानकारी के अनुसार कसमार प्रखंड के हद में दांतु तथा पोंडा पंचायत में 15 वर्ष की दो लड़कियों का इस सप्ताह बाल विवाह होने वाला था। शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी तथा रिश्तेदारों में कार्ड भी बंट गया था। इसकी सूचना स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा चाइल्ड लाइन तथा बाल कल्याण समिति बोकारो को दी गई। जिसके बाद प्रशासन तथा पुलिस सक्रिय हुई। इन दोनों बालिकाओं को रेस्क्यू कर 3 मई को बाल कल्याण समिति बोकारो में प्रस्तुत किया गया।
इस संबंध में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन तथा सहयोगिनी के समन्वयक सनी कुमार ने बताया कि बाल कल्याण समिति बोकारो, बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी कसमार, चाइल्ड लाइन तथा सहयोगिनी के संयुक्त प्रयास से कसमार प्रखंड में होने वाले दोनो बाल विवाह के मामले में पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू कर लड़कियों को सीडब्लूसी बोकारो की सदस्य रेणु रंजना, मो. रजी अहमद तथा प्रगति शंकर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभिभावकों ने 18 वर्ष से पूर्व बाल विवाह नहीं किए जाने तथा बाल विवाह 18 वर्ष से पूर्व नहीं करने का बॉन्ड भरा।
बताया गया कि बोकारो जिले में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन तथा सहयोगिनी के द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर बाल विवाह के खिलाफ सघन रूप से कार्य किया जा रहा है। इस रेस्क्यू अभियान के दौरान चाइल्ड लाइन की समन्वयक प्रीति कुमारी, अजीत कुमार, सुनीता कुमारी, सहयोगिनी के अनिल कुमार हेंब्रम आदि उपस्थित थे।
74 total views, 4 views today