बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित नागी पंचायत के बसबनवा जंगल से 17 सितंबर को 30-30 किलो का दो आईईडी बम (केन बम) बरामद किया गया। दोनों केन को खाद के बोरी में छुपाकर रखा गया था।
जानकारी के अनुसार हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नागी के गांव से दक्षिण की ओर बन बसवा जंगल में बोरी में भरकर दो बम झाड़ी में छुपाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इसकी सत्यापन के लिए सीसीआर डीएसपी हजारीबाग और सीआरपीएफ सी 22 के सहायक कमांडेंट तथा जगुआर के बम निरोधक दस्ता को लेकर स्थानीय विष्णुगढ़ पुलिस के साथ क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया।
बताया जाता है कि मुखबीर के बताए अनुसार बनबसवा जंगल में 30-30 किलो का दो आईडी बम झाड़ियों से बरामद किया गया। जो बोरे में बांधा हुआ था। मौके पर उक्त बम को झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया। गनीमत रही की समय रहते इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मिल गई, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।
ज्ञात हो कि, बीते कुछ महीने पूर्व नक्सलियों द्वारा खरकी में मोबाइल टावर को निशाना बनाया गया था। विष्णुगढ़ थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि वे अपने स्तर से इसकी जांच करेंगे। जो कोई भी नक्सली गतिविधि में संलिप्त पाए जाते हैं उसको बख्शा नहीं जाएगा।
158 total views, 1 views today