प्रहरी सवांददाता/गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना पुलिस (Bagodar police station Police) ने चोरी की गयी तीन बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत बगोदर-सरिया डीएसपी नौशाद आलम ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी हैं। उन्होनें बताया कि बगोदर बाजार के एसबीआई बैंक के बाहर और बाजार के भीड़-भाड़ जगहों पर लगातार बाइक चोरी की घटना हो रही थी। इसे लेकर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित बाइक चोरों के धर पकड़ के लिये लगातार सर्च किया जा रहा था। इसी दौरान विगत दिनों बगोदर बाजार के एसबीआई के सामने एक बाइक चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ा गया। जहां उक्त चोर विनोद राय साकिन सहरपुर थाना निमियाघाट से पूछताछ करने पर बताया कि वो चोरी की बाइक निमियाघाट थाना क्षेत्र के असनासिंघा के नुर मोहम्मद को बेचता था। जहां पुलिस ने नुर मोहम्मद के घर में छापामारी करते हुए बगोदर पुलिस ने उसके घर से चोरी की तीन बाइक को बरामद करते हुए गिरफ्तार कर दोनों को सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है। वहीं बताया जाता है कि विगत 11 जनवरी, नौ अप्रैल, और इसके पूर्व कतरास शहीद चौक से भी बाइक की चोरी की गयी थी। जिसमें पुलिस ने तीनों बाइक को जब्त किया है। प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआई स्वेता एक्का, मौजूद थी।
393 total views, 1 views today