सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

रंजन वर्मा/कसमार(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के सुंदरवन लाइन होटल के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ 23 पर सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 5 अप्रैल की सुबह दस बजे की बतायी जा रही है।

बताया जाता है कि जिला के हद में कसमार थाना क्षेत्र के करकट्टा खुर्द रहिवासी 52 वर्षीय भुवनेश्वर केवट एवं 50 वर्षीय प्रेमचंद केवट एक बाइक पर सवार होकर मछली पकड़ने चरगी तालाब जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो क्रमांक-JH01EV/2105 के चपेट में आ गए, जिससे बोलेरे बाइक को रगड़ते हुए डीवीसी जंगल मे जा घुंसी। बताया जा रहा है कि उक्त बोलेरो को रांची से बोकारो की ओर जा रही निशान नामक यात्री बस द्वारा चकमा देने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई।

 

 44 total views,  44 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *