प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के चिनियागाढ़ा के निकट 3 सितंबर को बाईक सवार दो युवक एक पेड़ से जोरदार टकराकर बुरी तरह घायल हो गये।
दुर्घटना में बाईक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों घायलों को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में प्रार्थमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया। एक घायल को सदर अस्पताल चास तथा दूसरे को अति गंभीर अवस्था में केएम मेमोरियल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार घायल दोनों बाइक सवार युवक चलकरी गांव के बताए जाते हैं, जो एक पूजा आयोजन में खुंटाबाबा देवस्थल गये थे। एक का नाम प्रदीप गिरी व दूसरे का नाम उमा शंकर गिरी बताया जाता है। प्रदीप की हालत गंभीर बनी हुईं है, जो केएम मेमोरियल अस्पताल चास में इलाजरत है। दोनों के परिजन व वार्ड सदस्य अरुण गिरी दोनों की निगरानी में लगे हुए हैं।
374 total views, 1 views today