प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो थाना क्षेत्र (Bermo Police station area) के फुसरो नावाडीह मुख्य मार्ग के अमलो चेक पोस्ट के समीप 24 जनवरी को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
सीसीएल केंद्रीय अस्पताल (CCL Central Hospital) ढोरी में दोनों शव को रखा गया है। वही घायल का इलाज किया जा रहा है।
घटना के बाद मौके पर बेरमो पुलिस पहुँचकर वाहन को कब्जे में ले लिया है। खबर फैलते ही घटना स्थल पर लोगो की भीड़ इक्कठा हो गया।
बताया जाता है कि बारह चक्का ट्रक (Truck) क्रमांक UP65AT/5323 तेज गति से मकोली मोड़ की ओर से आ रहा था। इस दौरान फुसरो से नावाडीह की ओर जा रहे बाइक सवार को अमलो चेकपोस्त के समीप उक्त तेज रफ्तार ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया, जिससे दोनों युवक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गया।
ट्रक की गति इतना तेज था कि ट्रक एक चक्कर लगा कर विपरीत दिशा की ओर घूम गया। ट्रक चालक छोड़कर भागने में सफल हुआ। आक्रोशित रहिवासियों ने फुसरो नावाडीह मुख्य मार्ग को जाम करने का प्रयास किया।
275 total views, 1 views today