सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। उड़ीसा प्रांत के क्योंझर जिला के हद में बड़बिल पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चोरो की निशानदेही पर चोरी की गई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया है।
इस संबंध में 11 मई को बड़बिल थाना प्रभारी प्रमोदिनी साहू ने बताया कि झारखंड के डालटेनगंज निवासी रवींद्र कुमार मिश्रा बड़बिल थाना के हद में वार्ड क्रमांक 15 सुंदरा बस्ती में गोलक बिहारी गिरी के मकान में किराये पर रहते हैं।
बीते 6 मई की तड़के सुबह किराए के मकान के बालकनी से घुस कर आरोपियों ने एक लैपटॉप, चार महंगे एप्पल मोबाइल फोन और ईयरफोन चोरी कर ली थी। घटना के बाद मिश्रा ने बड़बिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी।
शिकायत के बाद जांच अधिकारी बड़बिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बी पी साहू ने संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं की जांच करने के बाद चोरों को दबोचने में सफल हुए।
पुलिस ने बीते 10 मई को चोरी में लिप्त बड़बिल थाना के वार्ड क्रमांक दस गाड़ा हाटिंग निवासी मनोज राजपूत और संदीप कांडुलना को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई एक लेपटॉप, पांच मोबाईल फोन, एयर फोन व अन्य उपकरण सहित नकद राशि जब्त किया गया है।
134 total views, 1 views today