बांधडीह मध्य विद्यालय में वज्रपात से ढाई दर्जन बच्चे झूलसे

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में जैनमोड़ से सटे जरीडीह थाना क्षेत्र (Jaridih Police station Area) के बांधडीह स्थित मध्य विद्यालय में 23 जुलाई को दोपहर तेज चमक के साथ वज्रपात होने से ढाई दर्जन छात्र हताहत होने की सूचना है। सभी घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार कर एम्बुलेंस से बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा हरकत में आया। मौके पर बेरमो एसडीएम अनंत कुमार (Bermo SDM Anant Kumar), डीडीसी कीर्तिश्री सहित दर्जनभर अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे।

झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी अस्पताल पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। बता दे कि, उक्त स्कूल जरीडीह थाना के पीछे की बस्ती में है। वज्रपात के समय स्कूल खुला था। सभी बच्चे स्कूल में थे। सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक अस्पताल पहुँचे।

 241 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *