प्रहरी संवाददाता/बोकारो। आये दिन हो रहे बाइक चोरी को लेकर बोकारो पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर पुलिस द्वारा दो संदिग्ध को पकड़कर उनकी निशानदेही पर आठ चोरी का वाइक बरामद किया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में बीते रात्रि डीवीसी ओवर ब्रिज के समीप मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर बोकारो थर्मल थाना लाई।
पूछताछ के क्रम में दोनों ने पुलिस को बताया कि चोरी की एक मोटरसाइकिल बेचने के उद्देश्य से वे बोकारो थर्मल आए थे। इसी बीच बोकारो थर्मल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी विकास कुमार यादव एवं राहुल कुमार यादव कथारा महलीबांध का रहने वाला है।
इन दोनों आरोपियों के निशानदेही पर चोरी के आठ मोटरसाइकिल आरोपियों के घर सहित अन्य ठिकानों से बरामद किए गए। बरामद किए बाइक में फर्जी नंबर पलेट भी लगाए हुए मिला। बरामद बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन वा चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस बाइक मालिकों का पता लगा रही है। जबकि जांच के क्रम में 5 मोटर साईकिल रांची ज़िला, 2 पलामू जिला व 1 रामगढ़ जिले का बताया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए 12 अक्टूबर को पुलिस इंस्पेक्टर सह बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रूपेंद्र कुमार राणा ने बताया कि लगातार हो रही बाइक चोरी का उद्भेदन करने को लेकर बोकारो जिला पुलिस अधीक्षक प्रिदर्शी आलोक के निर्देश पर बेरमो एसडीपीओ वी. एन. सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।
जिसमें यह सफलता मिली है। इस अभियान में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी आर. के. राणा के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक विक्रांत मुंडा, अमित सिंह, प्रभाष वर्नवाल, गुलशन कुमार सहित कई पुलिस जवान शामिल थे।
124 total views, 1 views today