रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक जघन्य हत्या कांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन का दावा किया है। पुलिस ने उक्त कांड के दो अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान चास थाना क्षेत्र के तेलीडीह रहिवासी स्व. दिगम्बर महतो के पुत्र सुमित कुमार महतो के रूप में हुई है, जिसकी हत्या बीते 3 मई की शाम उसके ही घर में कर दी गई थी।
बताया गया कि घटना की जानकारी मिलते ही अनिल कुमार महतो के आवेदन पर थाना में कांड क्रमांक 103/25 के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
डॉग स्क्वाड, तकनीकी शाखा एवं एफएसएल टीम की सहायता से की गई कार्रवाई में मानव स्रोतों के आधार पर इस निर्मम हत्या कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 26 वर्षीय विश्वजीत राय उर्फ सचिन राय एवं 32 वर्षीय कुमार सौरभ शामिल है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक ने ईंट भट्टा व्यवसाय के नाम पर 12 लाख रुपये लिए थे, परंतु न तो पैसे लौटाए और न ही हिसाब दिया। इसी विवाद को लेकर साजिश के तहत बीते 3 मई को शाम सुमित की गमछा एवं रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त गमछा, रस्सी, तीन स्मार्टफोन एवं एक नीले रंग की टीवीएस स्कूटी बरामद की है। शेष अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है।
46 total views, 46 views today