प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में महुआटांड में बीस वर्षीय एक आदिवासी युवक की पत्थर से कुचलकर तथा गला रेतकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया है।
जानकारी में अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के महुआटांड थाना के क्षेत्र के टीकाहारा एवं चटनिया टोला के बीच बीते 30 नवंबर को मुख्य सडक़ से लगभग पांच सौ मीटर दूर जंगल मे एक युवक का शव देखा गया।
रहिवासीयों ने शव की पहचान टीकाहारा पंचायत के बुटगोड़वा रहिवासी रामेश्वर मांझी के 20 वर्षीय पुत्र सागेन सोरेन के रूप की है। रहिवासीयों के अनुसार युवक की हत्या गर्दन रेतकर एवं पत्थर से कूच कर की गई है। इस संबंध में महुआटांड थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सागेन सोरेन सुबह में नित्य क्रिया के लिए घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। मृतक के घर वालों ने सोचा कि कहीं काम करने गया होगा। लेकिन जब शाम तक वह नहीं लौटा तब उसकी खोजबीन उसके परिजन करने लगे।
उसका छोटा भाई मुकेश सोरेन घर से पांच मीटर की दूरी पर नाला की ओर खोजबीन करने पर पाया कि लहू-लुहान शव पड़ा है। उसने तुरंत अपने माता पिता और गांव वालों को इसकी सूचना दी। इस तरह से शव मिलने पर ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अत्यंत परीक्षण के लिए कागजी कार्रवाई करते हुए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
164 total views, 1 views today