एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में 12 जुलाई को प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार के अलावा प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, सांसद प्रतिनिधि नवीन पांडेय, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी मिथलेश पांडेय, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार मनीष, सीडीपीओ गीता सोय, पशुपालन पदाधिकारी सुजीता मुखर्जी, सीआई रवि कुमार, सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, बीएंडके क्षेत्र के संजीत कुमार, आदि।
भू-राजस्व अधिकारी बी. के. ठाकुर, बीपीएम जेएसएलपीएस नील कच्छप, संतोष महतो, संजय पांडेय, पंचायत सचिव विशाल कुमार, नरेश यादव, उमा कुमारी, विनीता कुमारी, नित्यानंद महतो, बालेश्वर प्रसाद, उप्पल कुमारी, गुंजन कुमारी, शंकर यादव, सर्जन महतो सहित विद्युत विभाग कर्मी आदि उपस्थित थे।
प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में बेरमो थाना कर्मी द्वारा खुलेआम पैसा मांगे जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। वहीं बैठक में विद्युत विभाग के जेई तथा एसडीई की अनुपस्थिति पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बैठक में लाईनमैन को भेजे जाने को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गयी। साथ हीं बैठक में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा कार्यों में शिथिलता को लेकर सीसीपीओ को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की बात कही गयी।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति पर भी बीस सूत्री अध्यक्ष द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए उनके कार्यकलापो पर सवालिया निशान लगाया गया। साथ हीं कहा गया कि ऐसे बैठकों को कई विभाग द्वारा मजाक बना दिया जाता है, जो प्रखंड क्षेत्र के विकास में बाधक है।
बैठक के पश्चात प्रखंड कार्यालय में स्थित शौचालय की बदतर हालत तथा वहां पानी सप्लाई नहीं होने को लेकर बीडीओ तथा बीस सूत्री अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए जल्द सुधार करने की बात कही गयी। बैठक में इससे पूर्व के बैठकों में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन तथा अन्य अनेको विकास कार्यों को धरातल पर उतारने को लेकर रणनीति बनायी गयी।
75 total views, 1 views today