विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। लोधी पंचायत के पैजुवा गांव में इक्कीस वर्षीय युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गयी। घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के गोमियां प्रखंड के चतरोचट्टी थाना के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र लोधी पंचायत के पैजुवा गांव में 29 जनवरी को 21 वर्षीय उपेन्द्र महतो पिता प्रकाश महतो की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि उपेंद्र को पहले से फरक्का की बीमारी थी। इससे पहले भी वह इस बीमारी के कारण बेहोश हो चुका था।
बताया जाता है कि घटना के दिन सुबह जब वह कुएं के समीप गया तो तभी उक्त बीमारी उसे फिर अपनी चपेट में ले लिया। जिस वजह से कुएं के समीप होने के कारण वह कुएं में गिर गया। जब तक आसपास के ग्रामीण रहिवासी उसे कुएं से निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद रहिवासियों ने इसकी सूचना चतरोचट्टी थाना प्रभारी को दी।
सूचना पाकर थाना प्रभारी नीरज कुमार दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई करते हुए शव को अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
191 total views, 1 views today