प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चलकरी दक्षिणी पंचायत के राजस्व गांव झुंझको स्थित श्रीहरि मंदिर में अखंड बंगला संकीर्तन का आयोजन किया गया।
सार्वजनिक पूजा समिति के तत्वावधान में श्रद्धालु खिरोधर रजवार सपत्नीक की अगुवाई में बारह घंटे का अखंड बंगला संकीर्तन हरिबोला का 13 अप्रैल को प्रातः 8.15 बजे विधिवत समापन किया गया। उक्त आयोजन बीते 12 अप्रैल की रात 8.15 बजे प्रारंभ किया गया था।
बताया जाता है कि मंदिर में पूजा पाठ की समस्त विधान जरीडीह प्रखंड के हद में गायछंदा के वैष्टम आनंद बाबा द्वारा किया गया। अन्य वैष्टम पंकज दास वैष्णव, मन्तोष गोसाईं आदि ने रातभर अखंड संकीर्तन बंगला हरिबोल खोल, झाल, मृदंग की ताल में करते रहे।बता दें कि, यह आयोजन यहां विगत तीन वर्षो से होते आ रहा है।
इस अवसर पर वैष्टम दल के साथ ग्रामीण श्रद्धालु शिक्षक नटवरलाल, विष्णु रजवार, पूर्व मुखिया श्याम रजवार, छूटू सिंह, कौशल रजवार, रामटहल सिंह, मनसू सिंह, सागर सिंह, राजेश सिंह, हरि रजवार, माताओं में चंचला देवी, लीलावती देवी, तिलौचना देवी, काजल देवी आदि ने साथ दिया।
113 total views, 14 views today