अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। महा शिवरात्रि को भगवान शिव के विवाह को लेकर सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में 17 फरवरी की संध्याकालीन बेला में शिवलिंग विग्रह पर हल्दी लेपन कर हल्दी का रस्म पूरा किया गया। हल्दी कलश एवं मड़वा भी संपूर्ण वैदिक विधि- विधान के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उक्त मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य पं. सुशीलचंद्र शास्त्री ने बताया कि भगवान शिव के विवाह से पूर्व किए जानेवाले सभी मांगलिक विधि-विधान पूर्णतः वैदिक रीति से पूर्ण किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मंदिर परिसर में मौजूद रहे। बाबा हरिहरनाथ की जयजयकार से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था।
बताया गया कि शिव बारात शोभायात्रा जिन मार्गों से गुजरेगी, उन सभी मार्गों पर सोनपुर अनुमंडल प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई है। महाशिवरात्रि को निकाले जाने वाले भगवान शिव की बारात की अद्भुत शोभा इस बार सोनपुर के रहिवासियों को देखने को मिलेगा।
हाथी-घोड़े और गाजे- बाजे के साथ आगे-आगे दूल्हा बने भगवान शंकर होंगे और उनके पीछे अनेक देवी-देवताओं की झांकियां होगी। सोनपुर के एसडीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता मे संपन्न बैठक में पहले ही तय किया जा चुका है कि इस वर्ष शिव बारात में डीजे नही बजेगा।
शोभा यात्रा में दो दर्जन से अधिक झांकियां शामिल होगी। इन झांकियों में भगवान शंकर- पार्वती, श्रीहरि विष्णु और वैभव की देवी लक्ष्मी, ब्रह्मा-सरस्वती समेत अनेक देवी- देवताओं की झांकियां शामिल होगी।
बताया गया कि शिवरात्रि के अवसर पर सोनपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग से निकलने वाले इस शोभा यात्रा के दौरान अन्य वाहनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। अब अन्य वाहनों को स्टेशन गेट से हाजीपुर डाक बंगला के रास्ते मुड़कर आनंदपुर होते स्टेट बैंक के सामने निकालकर हाजीपुर का रास्ता तय करना होगा। उधर से वापसी में भी यही रूट निर्धारित किया गया है।
136 total views, 1 views today