प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। देवोत्थान (देव उठान) एकादशी व्रत के मौके पर 23 नवंबर को प्रातः छठ व्रत करने वाली महिलाएं सहित अन्य सैकड़ों श्रद्धालु माताएं दामोदर नदी तटों तथा अन्य जलाशयों में जाकर स्नान किया व एकादशी व्रत का पालन किया।ब्राह्मणों के बीच अन्न व अर्थदान किया।
इस पावन मौके पर माताएं अपने घर के आंगन में माता तुलसी एवं शालिग्राम रूपी भगवान विष्णु की विवाह की रस्म भी पूरी की।श्रद्धा-भाव से पूजा-अर्चना किया तथा आशीर्वाद प्राप्त की। व्रतधारी माताएं आंगन में स्थापित तुलसीपिंडा को आकर्षक ढंग से सजाए थीं।
एक मान्यता के अनुसार छठ व्रत करनेवाले छठव्रती द्वारा तुलसी विवाह के अवसर पर देवोत्थान व्रत करने से पुण्य के भागी होते हैं। इस अवसर पर छठ व्रती पतीत पावणी गंगा सहित अन्य नदी, तालाब अथवा गंगा रूपी तलैया में कार्तिक मास के एकादशी को प्रातः स्नान कर दान पुण्य करती हैं।
162 total views, 1 views today