तुलसी दास प्रभु तुम्हारे दरस को हरि चरणन बलिहारी

फाग गीतों से गूंजता रहा संपूर्ण सोनपुर का इलाका

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। वसंत पंचमी के साथ ही सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में वसंतोत्सव की धूम मची है। फाग गीतों पूजा करी सिया निकली मंदिर से देखन गई फुलवारी। तुलसी दास प्रभु तुम्हारे दरस के हरि के चरण बलिहारी आदि फाग गीतों से सम्पूर्ण वातावरण गूंज रहा है।

कहीं लोक नाटिका का मंचन हो रहा है तो कहीं अष्टयाम- संकीर्तन जारी है। पूजा करी सिया निकली मंदिर से देखन गई फुलवारी। तुलसी दास प्रभु तुम्हारे दरस के हरि के चरण बलिहारी के गवनई से प्रखंड के नयागांव थाने के डुमरी बुजुर्ग गोला स्थित श्रीसरस्वती नेशनल नाट्य समिति डुमरी बुजुर्ग द्वारा बीते 3 फरवरी को मंचित सामाजिक नाटक मां का आंचल एवं 4 फरवरी को भोजपुरी नाटक बेकार भईल कईल धइल का मंचन चर्चित रहा। सैकड़ों ग्रामीणों ने नाटक का दीदार किया और कलाकारों की हौसला आफजाई की।

प्रखंड के हद में सबलपुर दियारे के बभनटोली में कौशल सदन में वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा, अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। बीते 4 फरवरी की रात यहां वसंतोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें एक दूसरे को अबीर -गुलाल लगाकर बधाई दी गयी। इस मौके पर फगुआ मंडली ने एक से बढ़कर होली गीतों का गायन कर मस्ती की सरिता प्रवाहित कर दी।

सबलपुर बभनटोली का फगुआ गांव-जेवार में नामी है। धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही होली फाग गीतों की जीवंतता यहां बरकरार है। सर्वप्रथम गायक मंडली ने फाग गीत का शुभारंभ देवी फाग गीत आज भवानी के सुमिरन करि के से प्रारम्भ की गयी। यहां कीर्तन मंडली द्वारा पूजा करी सिया निकली मंदिर से देखन गई फुलवारी। तुलसी दास प्रभु तुम्हारे दरस के हरि चरणन बलिहारी, चिट्ठियां लेले जाए हो हनुमान दुलरुआ आदि फागुन गीतों से वातावरण झंकृत हो उठा।

कीर्तन मंडली में ढोलक पर संजय कुमार शर्मा और मुकेश कुमार शर्मा संगत कर रहे थे। इस मौके पर गायक मंडली में झाल पर जनार्दन शर्मा, रामनवमी शर्मा, अधिवक्ता अरविंद सिंह, पप्पू शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, प्रेमनाथ शर्मा, शिक्षक वशिष्ठ शर्मा, उप मुखिया सतीश शर्मा, सुधांशु शर्मा, अविनाश शर्मा आदि संगत कर रहे थे।

 25 total views,  25 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *