एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंडियन नेशनल माइन ऑफिशियल (Indian National Mine Official) एवं सुपरवाइजरी स्टॉप एसोसिएशन (इनमोसा) की ढोरी क्षेत्र की ओर से सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित ऑफिसर्स क्लब में 14 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एरिया कमिटी का गठन किया गया।
मुख्य अतिथि इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से इनमोसा ढोरी एरिया कमेटी का पुनर्गठन किया गया।
जिसमें क्षेत्रिय अध्यक्ष तुलसी प्रसाद महतो, कार्यकारी अध्यक्ष जयराम सिंह, उपाध्यक्ष सचिंद्र कुमार व दीपक कुमार, क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह, ज्वाइंट सचिव बबन रजक व अमित कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री अशोक कुमार सरकार व नरेश महतो, कैशियर वी एन दास व उपेंद्र वर्मा बनाए गए।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सिंह ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया। क्षेत्रिय अध्यक्ष व सचिव सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के वरीय पदाधिकारियों ने जो जिम्मेदारी सौंपी उसे पूरा करूंगा। यूनियन की मजबूती और सदस्यता के साथ मजदूरों की ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए उनके हक व अधिकार के लिए संघर्षरत रहूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जवल कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर निरंजन सिंह, आनंद विश्वकर्मा, महादेव प्रमाणिक, नीरज कुमार, रामाशंकर सिंह, रविंद्र कुमार मंडल, मनीष कुमार, बसंत कुमार, बृजेश कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, जय किशोर पासवान, राजेश कुमार पांडेय, दीपक कुमार, कमलेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
414 total views, 1 views today