एनडीआरएफ टीम को अबतक नहीं मिली सफलता
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड के खंभरा डैम में नहाने के दौरान उक्त गांव के तुलेश्वर सिंह डुब गया। इसे लेकर ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया। लेकिन डैम अधिक गहरा रहने के कारण अबतक पता नही चल सका है।
बताया जाता है कि बगोदर प्रशासन के प्रयास से एनडीआरएफ की टीम का भी सहयोग लिया गया। काफी प्रयास के बाद भी बीते 14 जनवरी की शाम होने के कारण सफलता नहीं मिली।
बताया जाता है कि 24 घण्टे बीत गया है। ग्रामीणों का भीड़ डैम के चारो तरफ टकटकी लगाए बैठे थे। कब बाहर आयेगा, कब बाहर आयेगा। रहिवासियों का आसरा टूटा और शाम में फिर ग्रामीण रहिवासी अपने अपने घर की ओर निकल गये।
बता दे कि बोकारो जिला के हद में तेनुघाट से बुलाये गये गोताखोरों द्वारा भी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एनडीआरएफ की 17 टीम भी खंभरा डैम पहुंचकर खोज बिन की।
एक घण्टे तक डैम में टीम सदस्यों ने प्रयास किया, लेकिन पानी अधिक गहरा रहने के कारण सफलता नही मिली। क्योंकि शाम हो गई थी, इसलिए सर्च अभियान बंद कर दिया गया। रहिवासियों के अनुसार 15 जनवरी की सुबह फिर से डैम में एनडीआरएफ द्वारा लापता की तलाश की गयी। उधर बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो भी खंभरा डैम पहुंचे और रहिवासियों से जानकारी ली तथा अधिकारियों से बात की। डैम में उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह मदद करते दिखे। उधर एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव डैम के समीप कैंप किए है।
36 total views, 36 views today