विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय ग्राउंड में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में तुलबुल की टीम ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोमियां बीडीओ, प्रखंड प्रमुख, स्थानीय मुखिया आदि मौजूद थे।
स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय ग्राउंड में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 12 दिसंबर को खेला गया। फुटबॉल फाइनल प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। अंतिम मुकाबला सियारी और तुलबुल के बीच खेला गया। खेल के दौरान निर्धारित अवधि तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। अंत में पेनाल्टी शूटआउट में तुलबुल ने जीत दर्ज की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोमियां प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौडे, बीडीओ कपिल कुमार, स्थानीय मुखिया सपना कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
स्कूल की टीमों के बीच हो रहे फुटबॉल मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे। टीमों के बीच संपन्न मुकाबले के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने कहा कि इस तरह के मुकाबले से सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले स्कूली छात्र एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि यह सरकार की ओर से एक अच्छी पहल है। ताकि आगे चलकर ऐसे खिलाड़ी अपने स्कूल एवं राज्य का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि गोमियां प्रखंड की अगुआई बोकारो जिला में तुलबुल की टीम करेगी। इसके लिए बीडीओ ने अग्रिम बधाई दी।
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सोरेन, विनय गुरु, बीस सूत्री सदस्य राम किशुन राम, अनिल प्रजापति, रविसन टूडू, सुरेश साव, शिक्षकगण सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
280 total views, 1 views today