रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार अंतर्गत गर्री में 7 जून को यक्ष्मा रोगी खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गर्री पंचायत की मुखिया गीता देवी के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित आसपास के रहिवासियों को एसटीएस मुरारी प्रजापति ने बताया कि दो सप्ताह से ज्यादा दिनों के खांसी वाले रोगी टीबी के संभावित रोगी हो सकते है। यह लाइलाज नहीं है। इसका इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि संभावित रोगी अपने बलगम की जाँच अवश्य कराए।
इस अवसर पर एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन ने टीम के सदस्यों को घर घर जाकर टीबी बीमारी से सम्भावित रोगियों को खोजने एवं वयस्क बीसीजी टीकाकरण हेतु हेड काउंट सर्वे करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में टीम के सदस्य सुलेखा देवी, फूलकुमारी देवी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
190 total views, 1 views today