कंफर्म टिकट होने पर भी टीटीई ने मजदूरों को राजधानी ट्रेन से उतारा

डीआरएम धनबाद ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
प्रहरी संवाददाता/कोडरमा(झारखंड)। तुमलोग छोटा आदमी हो। तेरी औकात नहीं कि राजधानी जैसी वीआईपी ट्रेन (VIP train) में चढ़ो। इस ट्रेन में अधिकारी रैंक और बड़े लाेग सफर करते हैं… चलाे उतराे ट्रेन से। ज्यादा गाल बजाया और ट्रेन से नहीं उतरे ताे पांच हजार रुपए का फाइन काट देंगे। काेडरमा स्टेशन पर बीते 30 दिसंबर को टीटीई (TTE) ने दो मजदूर यात्री रामचंद्र यादव और अजय यादव को यह कहकर नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन से धक्का मार कर उतार दिया। दोनों के पास कंफर्म सीट के टिकट थे। दोनों भुवनेश्वर जा रहे थे।
दोनों टिकट दिखाते हुए ट्रेन से नहीं उतारने का आग्रह करते रहे, लेकिन टीटीई नहीं माना। आखिरकार दोनों मजदूर यात्री मायूसी से ट्रेन को आगे जाते देखते रह गए। इसके बाद दोनों स्टेशन मास्टर के चैंबर में पहुंचे और शिकायत पुस्तिका में पूरी घटना का जिक्र करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई। रामचंद्र और अजय यादव ने बताया कि वे दोनों विजयवाड़ा के नैनूर में पोकलेन ऑपरेटर का काम करते हैं। काेडरमा के स्टेशन प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि यात्री की शिकायत वरीय अफसरों के पास भेज दी गई है।
बरही के बरसाेत गांव के रहने वाले मजदूर रामचंद्र यादव ने बताया कि वह अजय यादव के साथ भुवनेश्वर जा रहा था। वहां से उन्हें विजयवाड़ा और फिर नैनूर जाना था। ठंड में सफर आसान हो, इसलिए उन्होंने राजधानी ट्रेन में सीट बुक कराई। इससे पहले दो बार टिकट बुक कराया था, लेकिन सीट कंफर्म नहीं हुई। तीसरे प्रयास में 16 दिसंबर को राजधानी ट्रेन की बी-6 बाेगी में 10 व 15 नंबर की बर्थ कंफर्म हुई। शिकायत के 14 घंटे बाद भी घटना के बारे में रेल अफसरों को जानकारी नहीं थी। इस बारे में धनबाद रेल मंडल के डीआरएम और सीनियर डीसीएम ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।
धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल ने कहा कि किसी यात्री से ऐसा करना पूरी तरह गलत है। अगर ऐसा हुआ है ताे मामला गंभीर है। जांच के बाद टीटीई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 258 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *