एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला (Ramagadh district) के हद में बीते 5 जून की देर रात्रि पतरातू थाना क्षेत्र के टोकीसूद गांव स्थित छोटका नदी पुल निर्माण स्थल पर नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया। उग्रवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान तीन मजदूरों की पीटाई की और जाते वक्त 5 राउंड हवाई फायरिंग की।
जानकारी के अनुसार छह की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश घटना स्थल पर उग्रवादी पहुंचे थे। इसके बाद उग्रवादियों ने मजदूरों की पिटाई कर वहां से भागने पर मजबूर कर दिया, तथा दोनों वाहनों को फुंक दिया। बताया जाता है कि इस दौरान उग्रवादियों ने वहां एक पर्चा भी छोड़ा। इसमें काम बंद करने और कैंप हटा लेने की चेतावनी दी गई है।
ज्ञात हो कि छोटका नदी पुल पर विशेष प्रमंडल के द्वारा लगभग 4 करोड़ की लागत से पुल निर्माण किया जा रहा है। संभवत लेवी वसूली मामले में टीएसपीसी उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के दूसरे दिन 6 जून को पतरातू एसडीपीओ डॉ. वीरेंद्र चौधरी, इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो, थाना प्रभारी भरत पासवान सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वहां कैंप में मौजूद मजदूरों से बातचीत कर मामले की जांच में जुट गई। इस घटना के बाद से फिलहाल पुल निर्माण का कार्य बंद है। वहीं कार्य में लगे मजदूरों में दहशत व्याप्त है।
370 total views, 1 views today