ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में 21 जनवरी को टीएससी तेनुघाट की टीम ने रॉयल स्ट्राइकर तेनुघाट को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराकर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही।
जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को खेले गये फाइनल मैच में रॉयल स्ट्राइकर तेनुघाट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीएससी के घातक गेंदबाजी के सामने 63 रनों पर सिमट गई। टीएससी की ओर से ओम प्रकाश ने चार, मुस्की ने तीन और विक्की ने दो विकेट प्राप्त किया।
जवाबी पारी खेलते हुए टीएससी ने 8 गेंदों पर 29 रन और सौरभ ने 13 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हरि कुमार को घोषित किया गया। वहीं टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और बल्लेबाज शुभम कुमार, गेंदबाज अंजनी कुमार को घोषित किया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका अजीत कुमार पांडेय व् मनोज पोद्दार, कमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार और लाल बाबु तथा स्कोरर की भूमिका आयुष कटरियार ने निभाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी कौशल्या देवी ने कहा कि खेल में हार और जीत तो होती है मगर खिलाड़ी अपने खेल से दर्शकों का मन को जीत लिए हैं। उन्होंने कहा कि यही खिलाड़ी आगे चलकर राज्य और देश के लिए अच्छे खिलाड़ी बन कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे। मैच में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव और उप मुखिया रीता देवी द्वारा किया गया।
151 total views, 1 views today