प्रहरी संवाददाता/मुंबई। दॉ मदर ट्रेसा मेमोरियल सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट (The mother teresa memorial social welfare trust) की ओर से कैंसर के 20 मरीजों को आर्थिक मदद के रूप में पांच-पांच हजार रूपये नगद राशि का भुकतान किया गया।
शुक्रवार को चुना भट्टी के जुगानी इंडस्ट्रियल स्टेट (Industrial state) स्थित टांडेल हाउस में एक कार्यक्रम (Program) के दौरान नगद भुकतान किया गया।
इस ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष आंथोनी राजन हैं। ट्रस्ट द्वारा दिया गया सहयोग राशि मिलने पर मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों में खुशी का माहौल देखा गया ।
मिली जानकारी के अनुसार 2012 में आंथोनी राजन ने इस ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराया था। उसके बाद लगातार लोगों की मदद करते आ रहे हैं। हाल के वर्षों में उन्होंने दॉ मदर ट्रेसा मेमोरियल सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट की एक नई टीम बनाई है।
इस टीम में बतौर सीईओ अरूण देवरूखर (CEO Arun Devarukhar), प्रोजेक्ट डयरेक्टर रीता जॉर्ज रिलेशन शिप मैनेजर मोइन शेख (मीलाप क्राउड फंडिंग) और मेडिकल सोशल वर्कर्स मिथिलेश पटेल के सहयोग से चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को कैंसर के मरीजों की मदद में ट्रस्ट के सहयोगियों में पेशेंट ऑफ शिवनेरी, टाटा सुश्रृत और पीडी हिंदुजा हॉस्पिटल की तरफ से भी सहयोग दिया गया ।
227 total views, 1 views today