मुश्ताक खान/मुंबई। करोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए श्री.जे.पी भीमराराजका चरिटेबल ट्रस्ट (Sri J.P Bhimrarajaka charitable trust) द्वारा जरूरतमंद पिढ़ीतों के लिए ऑक्ससीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन मुहैया कराई गई। इनमें से मुंबई के नाना पालकर समृति समिति को 10 मशीन व अहमदनगर स्थित श्रीरामपुर तालुका के सरकारी अस्पताल को 5 मशीनों का समावेश है।।
उद्योगपती विनोद भीमराराजका द्वारा संचालित इस ट्रस्ट में सेवा भाव से ही सामाजीक कार्यों को किया जाता है। नाना पालकर समृति समिति के व्यावस्थापक कृष्णा महाडिक के सहयोग से करोनाकाल में ट्रस्ट द्वारा अहमद नगर, तालुका श्रीरामपुर के सरकारी अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए ऑक्ससीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन दिया गया। इस अवसर पर श्रीरामपुर की नगराध्यक्ष श्रीमती अनुराधा ताई आदिक, अस्पताल के अधिक्षक डॉ. योगेश बंड के अलावा सुदेश राजेशिवके व ट्रस्ट की ओर से संजय खाडे, तेजस शहा और शिवाजी राउत आदि गणमान्य उपस्थित थे।
590 total views, 1 views today