प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट शिविर (Tenughat Camp) संख्या दो स्थित भारत माता मंदिर प्रांगण में 30 जनवरी को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अगुआई पलिहारी गुरुडीह के उप मुखिया रामदेव प्रसाद (Deputy Head Ramdev Prasad) एवं चुनमुन कुमार ने भारत माता न्यास परिषद की सदस्यता समिति के अध्यक्ष इन्देश्वरी चौबे एवं महासचिव अनादि कुमार डे की अगुवाई में की।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रसाद एवं कुमार ने बताया कि वे न्यास परिषद के संविधान के अनुरूप अपनी सेवा समर्पित करते रहेंगे। दोनों को समिति के अध्यक्ष चौबे एवं महासचिव डे ने माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर देवानन्द तिवारी, प्रमोद स्वर्णकार, मुकेश कुमार, छोटन राम, मनोज कुमार अग्रवाल, सीताराम पांडेय, वशिष्ठ दुबे आदि उपस्थित थे।
256 total views, 1 views today