शिक्षित महिला एवं युवतियों के लिए सुनहरा अवसर
मुश्ताक खान/मुंबई। शिक्षित व बेरोजगार युवतियों व महिलाओं के लिए शिवम् चेरिटेबल ट्रस्ट (Shivam Charitable Trust) और रोटरी क्लब ऑफ चेंबूर (Rotary club of chembur) द्वारा कौशल योजना के तहत मुफ्त नर्सिंग अस्सिटेंट कोर्स कराया जा रहा है।
इसके अलावा ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि इस कोर्स (Course) के पूरा होने तक कहीं न कहीं जॉब की भी व्यवस्था की हो जाएगी। ट्रस्ट द्वारा इस कोर्स को इस लिए कराया जा रहा है कि, चूंकि कोरोनाकाल में लंबे समय से लॉक डाउन (Lockdown) और बेरोजगारी ने लोगों के दैनिक जीवन को काफी प्रभावित किया है। वहीं महंगाई चौथे आसमान पर है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवम् चेरिटेबल ट्रस्ट और रोटरी क्लब ऑफ चेंबूर द्वारा मुफ्त नर्सिंग अस्सिटेंट कोर्स कराने की खास वजह यह है कि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार योग्य बनाया जा सके। कोरोनाकाल में यह अंकड़ा और भी बढ़ा है।
इसे देखते ट्रस्ट और क्लब द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षित बेरोजगार युवतियां और महिलाओं को स्वंम् रोजगार योग्य तैयार करने की कवायद जारी है। केंद्र सरकार (Central government) के कौशल विकास योजना की राह पर ट्रस्ट और क्लब भी चल पड़ा है।
ट्रस्ट और क्लब के सदस्यों का मानना है कि इस कोर्स के पूरा होने तक इन्हें कहीं न कहीं नौकरी मिल जाएगी। शिवम् चरीटेबल ट्रस्ट की चेयर पर्सन विभूती विष्णु सुर्वे का कहना है कि वाशीनाका परिसर में शिक्षित बेरोजगार महिला एवं युवतियों की बढ़ती संख्या चौंकाने वाली है। इसे देखते हुए हमने इस कोर्स को शुरू करने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि हम लोगों ने नर्सिंग अस्सिटेंट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत 2020 के अंत में की थी। इसके बाद हमने शोसल मीडिया के माध्यम से सिर्फ एक बार इसका प्रचार प्रसार किया। जिसका नतीजा चौंकाने वाला था। उन्होंने बताया की हमने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद करने के बजाए इसकी तिथि और बढ़ाने का फैसला किया है।
ताकि अधिक से अधिक युवतियों और महिलाओं को कौशल योजना से जोड़ा जा सके। इसके लिए भविष्य में राज्य सरकार (State government) व केंद्र सरकार से भी सहायता मिलेगी। वहीं इस ट्रस्ट की चेयर पर्सन स्नेहा उदय वेडेकर ने बताया की शिक्षित बेरोजगार युवतियों व महिलाओं के लिए मुफ्त नर्सिंग अस्सिटेंट कोर्स सुनहरा अवसर है।
इस कोर्स के पूरा होने के बाद निजी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम या दवाखानों में भी जॉब मिल सकता है। हलांकि हम लोगों की कोशिश है कि शिवम् चेरिटेबल ट्रस्ट से कोर्स पूरा करने वाली युवतियों को मुनासीब स्थान मिले। उन्होंने कहा कि हमारे पहले बैच की स्टुडेंटस मार्च के अंत तक अपना कोर्स पूरा कर लेंगी।
हालांकि अब तक पहले बैच की ट्रेनिंग चेंबूर के इनलेक हॉस्पिटल में चल रही है। इसके अलावा दूसरी बैच की भी तैयारियां पूरी कर ली गई है और तीसरे बैच का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा चुका है। बताया जाता है की सारी तैयारियां चेंबूर के जवाहर विधाभावन में किया जा रहा है।
उन्होंने चेंबूरवासियों से अपील की है कि जिनके घरों में युवती या महिलाएं शिक्षित और बेरोजगार हैं उन्हें इस कोर्स में आगे आना चाहिए। चेयर पर्सन विभूती सुर्वे ने पहले बैच की प्रिया अनित सगावकर, आयशा भिखन शेख, सोनम फूलचंद पाल और कोमल इंग्ले की तारीफ करते हुए कहा कि ये सभी उच्च शिक्षित युवतियां हैं।
647 total views, 1 views today