विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) का सामान लेकर ट्रक बीते 17 जुलाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां के बाहर खड़ी है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के तेनुघाट एवं गोमिया स्वास्थ्य केंद्र में डीएमएफटी फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निविदा को जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रद्द कर दिया गया है।
ऑक्सीजन प्लांट का सामान पिछले 17 जुलाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां के बाहर दो ट्रकों में दिल्ली से आकर खड़ी है। एक सज्जन व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने से प्रखंड के रहिवासियों को सुविधा मिलती।
रहिवासी के अनुसार यहां से लौट कर जाना गोमियां प्रखंड के लिए दुर्भाग्य की बात होगी, क्योंकि इस क्षेत्र में दूर-दूर तक ऑक्सीजन की कोई सुविधा नहीं है। जिससे मुसीबत के वक्त लोगों को दर-दर भटकना पड़ता है।
इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ हेलन बारला ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। फिलहाल इस मामले में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।
वहीं दूसरी ओर मैनपुरी जिले का ट्रक चालक पिंटू कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्टर द्वारा बताया गया कि कंसाइनमेंट को कैंसिल कर दिया गया है। इतनी दूर से लेकर जाना संभव नहीं है। इसके बावजूद सामान को खाली किया नहीं जा रहा है। जिससे दोनों ट्रकों में लाया गया ऑक्सिजन प्लांट सामग्री ज्यों का त्यों है।
267 total views, 2 views today