कोयला उत्पादन का 20 प्रतिशत लोकल सेल को दिया जाएगा-विधायक
क्षेत्र के विकास में कोल व्यापारी अहम योगदान-जीएम
एन.के.सिंह/फुसरो(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो परियोजना में लोकल सेल अमलो ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा 14 जुलाई को कैंटीन परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बेरमो विघायक कुमार जय मंगल सिंह और ढोरी जीएम मनोज अग्रवाल को गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सिंह ने कहा कि सरकार के कोरोना गाइड का शत – प्रतिशत पालन करे। मेरा शुरू से ही ट्रक ओनर से लगाव रहा है। कोयला व्यापारी, ट्रक ओनर, लदनी मज़दूर सभी हमारे परिवार के सदस्य है।
उन्होंने कहा कि कोलियरी के कोयला उत्पादन का 20 प्रतिशत कोयला लोकल सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। आपलोग एकजुट रहे तभी हक और अधिकार मिलेगा।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में यहां 30 लाख टन कोयला का उत्पादन करने का लक्ष्य है। डीओ होल्डर को पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एरिया के विकास में कोयला व्यापारी का अहम योगदान है।
संचालन करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव ने कहा कि फैक्ट्री मालिकों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। स्वागत समारोह में सरकार के कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी सामने आई।
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। मोके पर पीओ अरविंद शर्मा, मैनजर मज्जिद अख्तर व राजेश कुमार सहित गणेश मल्लाह, साधु बाउरी, कैलाश ठाकुर, जयराम सिंह, आनंद भगत, आनंद विश्वकर्मा, महेश सिंह, दौलत महतो, पंकज सिंह, उदय सिंह, शंभू यादव, विजय अग्रवाल, केदार सिंह, संतोष सिंह, दिलीप कुमार, समर सिंह, अमरेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, संतन सिंह, उदय सिंह, विजय सिंह, रूपलाल महतो, मैगी महतो, राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, ज्ञानू सिंह आदि उपस्थित थे।
227 total views, 1 views today